गौशाला में रखी गौ अस्पताल की नींव

212
हनुमानगढ़। टाउन की बरकत कॉलोनी, किले के पास स्थित फाटक गौशाला में गौ अस्पताल की नींव रखी गई । पंडित श्री राम नारायण द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से यजमान पवन मित्तल,  राजेश गोयल ने परिवार सहित पूजा अर्चना की करवाई एवं गौ माता की पूजा की इसके बाद अस्पताल की नींव उपसभापति अनिल खीचड़,  बालकिशन गोल्याण, पवन मित्तल, राजेश गोयल, रामस्वरूप अग्रवाल, पार्षद रेखा भार्गव, पार्षद आर्चित अग्रवालए, पार्षद सुनील ढाकाए, पार्षद विजेंद्र साईं, चेतराम खीचड़, मुकेश भार्गव द्वारा रखी गई गौशाला का निर्माण नगर परिषद व जन सहयोग से कराया जा रहा है । गौशाला के सदस्य मुरलीधर अग्रवाल ने बताया इस अस्पताल पर लगभग 25 लाख रुपए खर्च होंगे। जिसमें एक बड़ा हॉल का निर्माण किया जाएगा । इस मौके पर संत हरिदास जी महाराज ने गौ माता की महिमा बताते हुए कहा कि वह सेवा से व्यक्ति के असाध्य से असाध्य रोगों का नाश होता है और घर पर गाय रखने से आने वाला संकट नष्ट होता है व कलयुग में व्यक्ति का मोक्ष प्राप्त होता है इस अवसर पर नजदीकी गौशालाओं के पदाधिकारी व शहर के गणमान्य व्यक्ति गौ सेवकों ने भाग लिया उपसभापति अनिल खीचड़ ने गौशाला मैं आगे भी इसी प्रकार से निर्माण होते रहेगे अगर और भी आवश्यकता हुई तो नगर परिषद द्वारा जाएगा और दूसरे हाल के निर्माण की भी घोषणा की । अपने उद्बोधन में गोसेवा को ही सर्वाेपरि बताया और शहर के गौ भक्तों का धन्यवाद किया । इस मौक्‍े पर सदस्य संतलाल जिंदल उपाध्यक्ष फ्रूटग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, अतुल धींगरा कोषाध्यक्ष व्यापार संघ ,हरि खदरिया कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल शिक्षण समिति, अर्जुन कंदोई, श्रीराम अग्रवाल, इंद्रमोहन चराया, विजय रोत, रामेश्वर कुमावत, आदित्य गुप्ता, खजान चंद आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।