महाराजा गंगा सिंह स्मारक की नींव रखी गई

0
481

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ गंगानगर की भूमि महाराजा गंगासिंह की देन है परन्तु हनुमानगढ़ में महाराजा सिंह के नाम से न तो कोई स्मारक है और न ही कोई चौक। शुक्रवार को निकट गांव रामसरा नारायण की सरपंच रमनदीप कौर के प्रयासों के चलते महाराजा गंगा सिंह स्मारक की नींव रखी गई। भूमि पूजन रघुवीर सिंह राठौड़, सरपंच रमनदीप कौर, हरदीप सिंह रोड़ीकपूरा, कविन्द्र सिंह राठौड़, हर्ष राजवी, मोहन सिंह, नारायण सिंह राठौड़, जगदीश सिंह पन्नीवाली, विजय सिंह पन्नीवाली,  मदन सिंह राठौड़, गुरनाम सिंह भुल्लर, प्रेमचंद सेतिया, पूर्व चौयरमैन अमर सिंह राठौड़ सहित सर्व समाज के लोगों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ करवाया गया। सरपंच रमनदीप कौर ने बताया कि हमारे शहीदों के नाम से चौक स्मारक हो इसी उद्देश्य से गांव में महाराजा रणजीत सिंह के नाम से खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया गया है और उक्त महाराजा गंगासिंह स्मारक के लिए जिला कलक्टर को प्रस्ताव भेजकर स्वीकृती लेकर उक्त स्मारक का निर्माण शुरू करवाया गया है। उक्त स्मारक मुख्य मार्ग के साथ की भूमि पर महाराजा गंगासिंह स्मारक के नाम से पट्टा बनाया गया है।

उन्होने बताया कि उक्त स्मारक के साथ साथ गणगौर पूजन स्थल व बॉस्केट बॉल खेल मैदान भी निर्मित किया जायेगा। सर्व समाज से कविन्द्र सिंह शेखावत ने ग्राम पंचायत रामसरा नारायण के सरपंच रमनदीप कौर व हरदीप सिंह रोडीकपूरा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारी आन बान शान महाराजा गंगा सिंह है और इनके नाम से स्मारक बनाने की जिले में प्रथम पहल सरपंच रमनदीप कौर ने की है। उन्होने बताया कि उक्त स्मारक पर 8 फुट हाईट व 600 किलोग्राम की अष्टधातु की मूर्ति सादुल क्लब बीकानेर की तर्ज पर लगाई जायेगी। इसी के साथ साथ उक्त स्मारक को हैरिटेज लुक देने का प्रयास किया जायेगा जिससे कि उक्त स्मारक में चार चांद लग सके। इस मौके पर अजीत सिंह, दारा सिंह राठौड़़, श्रवण सिंह, अशोक, कृपाराम, उपसरपंच रघुवीर ओड़, महेन्द्र सिंह राठौड़, शिशपाल, डॉ. लोकेन्द्र सिंह राघव, एडवोकेट प्रताप सिंह, रामचन्द्र स्वामी, मुकुट सिंह, शैलेन्द्र सिंह, हरभजन सिंह, हरभगवान सिंह, रूपिन्द्र सिंह, दल सिंह, थाना सिंह, गुरदेव सिंह, गुरलाल सिंह, देवी सिंह  पंवार, गजेन्द्र सिंह, भंवर जर्यवर्द्धन सिंह, रूद्रप्रताप सिंह, कौशल प्रताप सिंह, शक्ति सिंह, आनंद सिंह राठौड़, उदयभान सिंह, डॉ. निशांत बत्तरा, किशोर सिंह चिराणा, गोपी सिंह भरपालसर, धर्म सिंह शेखावत, बहादुर सिंह सहित सर्व समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।