पीरखाना में लंगर हॉल व भोलेनाथ मन्दिर की रखी नींव

0
204

हनुमानगढ़। जंक्शन श्यामसिंह कॉलोनी स्थित श्रीपीरखाना में गुरूवार को लंगर हॉल व भगवान भोलेनाथ के मन्दिर की नींव गद्दीदार बाबा संदीप गर्ग, सेवादार बाबा सुरेश जैन, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, समिति संरक्षक सोमप्रकाश अग्रवाल, अमरनाथ सिंगला, पूर्व सभापति संतोष बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, राजू पंडित द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ रखी गई। समिति अध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल व सचिव मुकेश मित्तल ने बताया कि उक्त लंगर हॉल व भगवान भोलेनाथ के मन्दिर का निर्माण आगामी वर्ष तक लगभग 50 लाख रुपये की लागत से होगा। उन्होने बताया कि उक्त भव्य लंगर हॉल व मन्दिर जनसहयोग से बनवाया जा रहा है जिसमें आधुनिक रूप से हर सुख सुविधा उपलब्ध होगी। श्री पीरखाना में प्रत्येक माह के दूसरे वीरवार को बाबा जी का अटूट लंगर का प्रसाद भी चलता है।  लंगर का प्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों श्रद्धालु आते है । वर्तमान परिस्थितियों के मध्य नजर काफी समय से  लंगर हाल की जरूरत महसूस हो रही थी, जिसे बाबा जी के आर्शीवाद व आप सभी के सहयोग से पूरा किया जायेगा। नींव रखने के पश्चात चाय पकौड़े का लंगर लगाया गया जिसे सभी श्रद्धालुओं द्वारा ग्रहण किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार बब्बी, सुरेश कुमार गर्ग गोगी, वेदभूषण सिंगला, उप सचिव प्रवीण कुमार मित्तल, दिनेश कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष सुरेश मित्तल, दर्शन गर्ग, विक्रम बंसल, सतपाल गर्ग, सचिन गर्ग, रोहित गर्ग, दीपक सिंगला, सुरेन्द्र बलाडिया, सुशील कुमार, अमृतलाल, खैरतीलाल मित्तल, तरसेम बंसल, नरेन्द्र कुमार, केवल, सौरभ, ज्ञानचंद, प्यारेलाल बंसल, रिंकू सिंगला, सुभाष शर्मा, लखवीर सिंह सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।