युथ क्लब का स्थापना दिवस – नशा मुक्ति के मार्मिक नाटक का मंचन

0
30

हनुमानगढ़। टीम युथ क्लब सोसायटी ने अपने 8वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया, जिसे नशा मुक्त हनुमानगढ़ के उद्देश्य को समर्पित किया गया। यह कार्यक्रम जंक्शन स्थित सारस्वत भवन में आयोजित किया गया, जिसमें नाटिकाओं के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार, प्राईवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, समाजसेवी प्रो. सुमन चावला, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, समाजसेवी युधिष्टर गक्खड़, कोच परमजीत सिंह मारवाह और कोच गुरूप्रेम सिंह मान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युथ क्लब के अध्यक्ष व संस्थापक मनदीप सिंह ने की।
कार्यक्रम के दौरान रेड आर्ट थियेटर ग्रुप, श्री गंगानगर ने एक मार्मिक नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें नशे के कारण उजड़ रहे युवाओं और उनके परिवारों की कहानी को दर्शाया गया। नाटिका ने उपस्थित दर्शकों को भावुक कर दिया और जागरूकता का संदेश प्रभावी ढंग से प्रसारित किया। मुख्य अतिथियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने युथ क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए अध्यक्ष मनदीप सिंह के नेतृत्व की प्रशंसा की।
इस अवसर पर “हर हाथ सहयोग” अभियान के तहत जरूरतमंद परिवारों के 25 कबड्डी खिलाड़ियों को जूते वितरित किए गए। साथ ही, मेधावी विद्यार्थियों, भामाशाहों, सामाजिक संस्थाओं और युथ क्लब सोसायटी की विभिन्न इकाइयों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा समाज में किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।