पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई

0
129
हनुमानगढ़। रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि जंक्शन खुंजा में मनाई गई।  सर्वप्रथम उपस्थित कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मनोज बड़सीवाल ने बताया कि राजीव गांधी युग दृष्टा थे। उनका सपना था कि भारत 21वीं सदी में विश्व में संचार क्रांति में अग्रणी देशों में शुमार हो। उनकी की सोच थी कि युवा राजनीति में आगे आएं। उन्होंने युवाओं को 18 साल की उम्र होने पर मताधिकार दिया। उन्होंने पंचायती राज को सशक्त किया और वह अंत में भारतवर्ष की एकता और अखंडता के लिए शहीद हो गए।
उन्होने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए हमें कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लेना है। आज देश में विघटनकारी तत्व अधिक मुखर होकर देश की सामाजिक एवं भाईचारे की व्यवस्था को तोड़ने में लगे हुए हैं।  इस मौके पर सेवादल महासचिव रामनिवास वर्मा, डॉ. अशोक कुमार, विकास भारतीय, राकेश जाखड़, सोनू सेतिया, बंटी रेगर, ओम देवर्थ, विशाल बड़सीवाल, अमन गिल, सुरेन्द्र रेगर, रिषी बड़सीवाल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।