पूर्व विधायक जीनगर का निधन

0
347

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महावीर जीनगर का विगत रात्रि कोरोना संक्रमण के चलते उदयपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया था। जिनकी अंत्येष्टि मंगलवार सुबह कोटडी रोड स्थित श्मशान घाट पर की गई इस दौरान राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजकुमार बेरवा,निवर्तमान पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा, पूर्व पार्षद रमेश सेन पूर्व निर्दलीय सी आर महावीर मीणा सहित ग्रामीण मौजूद थे। वही आंबेडकर विचार मंच द्वारा भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मंच के महासचिव रमेश चंद्र घुसर, देवी लाल बेरवा की अगुवाई में सदस्यों ने पूर्व विधायक जीनगर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।