संवाददाता भीलवाड़ा। पंचायत राज चुनाव के चतुर्थ व अंतिम चरण के चुनाव को लेकर शनिवार दस अक्टूम्बर को मतदान होने हैं । इसको लेकर चुनावी मैदान में उतरे पंच-सरपंच प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के लिए हर तरह के आमूलचूल प्रयास कर रहे हैं । कुछ इसी को लेकर उपतहसील व ज्योतिष नगरी कारोई क्षेत्र की गुरलां ग्राम पंचायत के लावड़ो बाड़ा मूल के निवासी एवं राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचेतक व मंत्री रह चुके कालू लाल गुर्जर के पुत्र देवा लाल गुर्जर ने भी गुरलां ग्राम पंचायत से इसबार के चुनावों में अपनी सरपंच पद की दावेदारी जताई और अपनी जीत निश्चित करने के लिए ज्योतिष नगरी कारोई पहुँच राजस्थान में गहलौत सरकार की भविष्यवाणी करने वाले अष्ट सिद्धि ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य पण्डित योगेश शरण शास्त्री से अपना राजनीतिक भविष्य जाना । पण्डित योगेश शरण शास्त्री ने बताया कि पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के पुत्र देवा लाल गुर्जर गुरलां पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं । जिनके
भृगुसंहिता, प्रश्नकुंडली व जन्मकुंडली के आधार पर राजनीतिक पद के योग बने हुए हैं । कुछ इसी के चलते गुर्जर ने कमलेश्वर महादेव मंदिर पहुँच पण्डित योगेश शरण शास्त्री के नेतृत्व में अन्य पांच पण्डित जिसमें पण्डित जानकी लाल जोशी, पण्डित राजेन्द्र कुमार तिवाड़ी, पण्डित विष्णु विवेक शर्मा, पण्डित मनीष कुमार जोशी के साथ ही पण्डित युवराज योगेंद्र शर्मा के द्वारा उच्चारित मंत्रोचार के साथ भोलेनाथ जी का विधिवत रुद्राभिषेक व हवन करवाया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।