पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने किया कोरोनो योद्धा भूपेन्द्र सिह राठौड का सम्मान

0
279

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखण्ड क्षैत्र के बामणिया गांव का एक कोरोनो योद्धा को पूर्व महिला एवं बालविकास मंत्री अनिता भदेल ने सम्मानित किया ।समाजसेवी घनश्याम सिह राठौड ने बताया कि बामणिया निवासी भूपेन्द्र सिह राठौड अजमेर डाक मंडल मे पोस्टेड हे , गोरतलब हे कि विगत चार महिनो से विश्वमहामारी कोरोनो के प्रकोप को देखते हुऐ डाक विभाग ने पेशनधारियो को पेशन घर बैठे पहुचाने की योजना बनाई थी ,जिसमे बामणिया निवासी भूपेंद्र सिह राठौड ने कोरोना योद्धा की भुमिका निभाते हुऐ बिना किसी डर के आमजन को डाक विभाग की प्रत्येक योजना घर -घर पहुचाई और इस कोरोना काल मे भी उन्होने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई ।जब ये मैटर मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मंत्री अनिता भदेल के पास पहुंचा ,तो भदेल ने राठौड को सम्मानित करने की इच्छा जाहिर की ,इसी के तहत गुरुवार को अजमेर मे अनिता भदेल ने भूपेंद्र सिह राठौड़ का शॉल व मोमेंटो व सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया।भूपेंद्र सिह राठोड़ जैसी प्रतिभा का सम्मानित होना बामणिया गांव के लिए गर्व की बात है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।