शाहपुरा को जिला बनने के पश्चात ट्रेन की सौगात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल करेंगे शुभारंभ

0
195

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला बनने के पश्चात शाहपुरा कस्बे मैं मुखर्जी पार्क में 14 लाख की लागत की टाय खिलौना ट्रेन की सौगात बुधवार को मिलेगी जानकारी के अनुसार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा बनेड़ा के विधायक कैलाश मेघवाल एवं जनता की मांग पर शाहपुरा को जिला बनाया और राजस्थान में 50 जिले हो गए शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल के जन्म तिथि चैत्र शुक्ल सप्तमी है और तारीख से 22 मार्च है जन्मतिथि के अगले दिवस पर भीलवाड़ा रोड पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में बच्चों के लिए कई वर्षों से बच्चों की टॉय खिलौना ट्रेन की मांग हो रही थी उसे नगरपालिका ने पूर्ण करते हुए लगभग 14 लाख की लागत से पार्क में बच्चों की टाय खिलौना ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जो कि 10 रुपए प्रति टिकट लगेगा ट्रेन में एक इंजन और तीन डिब्बे हैं जिसका शुभारंभ बुधवार शाम 5 बजे शाहपुरा बनेड़ा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल करेंगे जिसे शाहपुरा क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है गौरतलब है कि शाहपुरा में रेलवे की सुविधा नहीं है और आजादी के बाद से शाहपुरा में रेलवे लाइन लाने की मांग उठ रही है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।