ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई।

0
243

भीलवाड़ा जिले में सबसे कम उम्र के सरपंच को मिला खिताब

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लुलास के युवा सरपंच लोकेश रामेश्वर लाल सुवालका का नाम विश्व की चौथी बड़ी रिकॉर्ड बुक ओमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में राजस्थान के दूसरे सबसे युवा सरपंच एवं जिले के सबसे युवा सरपंच के रूप में दर्ज होने के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड मिला है। इस उपलब्धि पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक कैलाश मेघवाल ने मेडल पहनाकर तथा रिकॉर्ड प्रमाण पत्र देकर बधाई दी।आशीर्वाद स्वरुप कहा कि यह सबके लिए गर्व का पल है। जीवन में ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की बात कही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।