संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग भीलवाड़ा के अंतर्गत जल जीवन मिशन के द्वारा कोटाज ग्राम पंचायत के सभी राजस्व गांव के लिए जल जीवन मिशन के कोरम में प्रस्ताव लेकर समितियों का गठन किया गया जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग व चम्बल परियोजना के कलस्टर आईएसए माया जन विकास सेवा सस्थांन कार्यालय भीलवाड़ा आईएसए से मेनेजर दिनेश धाकड़ ने बताया कि ग्राम स्तरीय जल एवं स्वास्थ्य समिति बीस सदस्यीय कमेटी की पेयजल व्यवस्था देखरेख की जिम्मेदारी रहेगी सरकार की योजना के अनुसार प्रत्येक गाँव में बीस कमेटी सदस्य देखरेख करेंगे हर गांव में घर घर तक नल योजना से प्रति व्यक्ति 55 लीटर पेयजल पहुचाने की योजना सत्र 2024 तक पुरी होगी इस योजना के आय व्यय का लेखा जोखा संरपच/वार्ड पंच (अध्यक्ष) एवं सचिव करेंगे ! और रंगोली बनाकर जल जीवन मिशन की शपथ दिलाई गई है और इस मौके पर सभी ग्राम वासी उपस्थित थे। साथ ही घर घर नल कनेक्शन हेतु हाउस ऑफ सर्वे सुरु किया गया इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर, वार्ड पंच घनश्याम शर्मा, पंकज शर्मा, गोपाल, जमना लाल गुर्जर, पंचायत सहायक भवर, रामस्वरूप आदि मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।