वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन हनुमानगढ़ का गठन

0
158

हनुमानगढ़। राजस्थान वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में हनुमानगढ़ वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया गया। जिस्मे राजस्थान वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नलिन जैन हनुमानगढ़ पधारे तथा नव गठित एसोसिएशन को पत्र देकर दायित्व व कार्यभर सुनिश्चित किया। जिसमे कार्यकारिणी के सदस्य पवन अग्रवाल को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई तथा सचिव पद की जिम्मेदारी संदीप भूपेश, कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी यश अग्रवाल को दी गई। कार्यकारिणी में मुख्य भूमिका कमल अग्रवाल की रही। उन्होंने संरक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी ली और मोहित बंसल व आशीष गोयल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई या संयुक्त सचिव भीम सिंह शेखावत को बनाया गया। संदीप भूपेश ने बताया है कि कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य बढ़ती बढ़ती उम्र के कारण क्रिकेट छोड़ चुके है, उन्हें फिर से अपना हुनर दिखाने का मोका मिलेगा और जल्दी हनुमानगढ़ की दिग्गज क्रिकेट टीम बनी जाएगी। इस समारोह में राष्ट्रीय युवक परिषद के जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, अरुण खुराना, सतीश अग्रवाल, नरेंद्र गोयल, अंकित शर्मा, हिमांशु बंसल तथा पारस गर्ग शामिल रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।