भेरूजी के मंदिर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बनेड़ा तहसील की कार्यकारिणी का गठन

0
420

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल एंव युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रणदीप चौधरी की अनुशंसा पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देवीलाल मेघवंशी ने भीलवाड़ा जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया । सोमवार को लांबिया कला भेरुजी मंदिर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी युवा मोर्चा बनेड़ा तहसील की कार्यकारिणी हेतु एक मीटिंग आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा देवी लाल मेघवंशी ने की तथा सर्व सहमति से की बनेड़ा तहसील अध्यक्ष युवा मोर्चा नारायण लाल कुमावत , उपाध्यक्ष नंदराम खटीक (कुंडीया कला),सत्यनारायण मेघवंशी (दांता नीलावरी), हामिद मंसूरी (डोड़वानियो का खेड़ा) ,रामधन जाट (खेड़लिया) , महासचिव-: भगवती लाल जाट महुआखुर्द, कन्हैया लाल गोदारा डाबला, सचिव कमलेश लाठी बबराना ,कोषाध्यक्ष- संदीप जाट (डोडवानियो का खेड़ा), तहसील प्रभारी जसराज जाट (लांबिया), मीडिया प्रभारी-मुकेश जाट लांबिया खुर्द तथा कार्यकारणी सदस्य- विनोद सेन महुआखूर्द, सुनील सेन महुआ खुर्द विष्णु वैष्णव रुपाहेली, लादू नाथ महुआ खुर्द, योगेश शर्मा बालमुकुंद कुमावत को बनाया गया । इस मौके पर मनोज कुमार जाट, राजू लाल जाट, मुकेश जाट, सत्यनारायण मुंडेल, जमना लाल खटीक, महावीर जाट ,सभी रालापो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।