केक कटवाकर मनाया सभापति का जन्मदिन

0
133
हनुमानगढ़।वाल्मीकि समाज के युवा नेता अर्जुन विमल ने सभापति गणेशराज बंसल का जन्मदिवस केक कटवाकर मनाया।कोहला के आशीर्वाद पैलेस में अर्जुन विमल ने अपने साथियों के साथ सभापति को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने साथियों के साथ रक्तदान किया।इस दौरान पूर्व डायरेक्टर मलकीत सिंह,कृष्णलाल मुंडा,करण विमल,आकाश, बादल विमल,सतीश इंदौरा, रिंकू लोट,बहादुर राम,अमराराम आदि मौजूद थे।
हनुमानगढ़। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल के जन्मदिवस के उपलक्ष में कोहला स्थित आशीर्वाद पैलेस में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर से पूर्व आयोजित हवन यघ में आहुतियां डाल समर्थकों ने सभापति गणेशराज बंसल की दिर्घायु की कामना की।रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने उत्साह से भाग लेते हुए रक्तदान किया।रक्तदान करने वाले समर्थकों की होंसलाफ़जाई के लिए सभापति ने एक एक कार्यकर्ता के पास जाकर उनका होंसला बढ़ाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।