संकल्प फाउंडेशन का किया गठन-नशे से युवा पीढ़ी को बचाने का  समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने लिया संकल्प

0
344

हनुमानगढ़। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर हनुमानगढ़ जंक्शन में समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई जो बनवारी लाल पारीक की अध्यक्षता मे की गई। जिसमें बढ़ते हुए नशे के अपराधों पर अंकुश लगाने और नशे से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए सभी ने चिंता जाहिर की| सभी ने एक राय होकर युवा पीढ़ी को बचाने हेतु जागरूकता अभियान चलाने एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने का संकल्प लिया| इसके अंतर्गत सभी ने मिलकर के संकल्प फाउंडेशन का गठन कर इसके माध्यम से यूनिवर्सिटी महाविद्यालयो एवं विद्यालयों में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का निर्णय लिया। एडवोकेट दिनेश दाधीच ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में पिछले कई वर्षों से नशे के अपराध और व्यापार बड़ा है जिससे युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है यह भी देखने में आ रहा है कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं| जिससे नशा करने वाले व्यक्ति के साथ-साथ उसका पूरा परिवार बर्बादी की तरफ जा रहा है। रामनिवास मांडण ने कहा कि निरंतर नशे से बढ़ने वाले अपराध को रोकने हेतु एवं युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए सभी समाज को और आमजन को साथ मिलकर कार्य करना होगा ताकि हम हमारी युवा पीढ़ी को बचा सके। बाल कल्याण समिति के सदस्य विजय सिंह चौहान व पॖेमचन्द शमा॔ ने कहा कि शीघ्र ही संकल्प फाउंडेशन की कार्यकारिणी का गठन कर  घोषणा की जाएगी एवं प्रशासन से मिलकर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे|

हनुमानगढ़ पुलिस विभाग द्वारा निरंतर नशे के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है परंतु हम सभी को मिलकर इस के विरुद्ध कार्य करना होगा। बनवारी लाल पारीक ने कहा कि समाज में फैल रही इस भयानक बीमारी के विरुद्ध हम सभी को जागरूक होकर कार्य करना पड़ेगा पूर्व पार्षद राजेश मदान ने कहा कि नशे के विरुद्ध अपराध बढ़ते जा रहे हैं हम सभी को एक होकर इस के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए और एक जन आंदोलन के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है ताकि समाज को इस नशे से बचाया जा सके। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने नशे के विरुद्ध कार्य करने की आवश्यकता को बताते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक मे वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक छौड़ा, विशिष्ट लोक अभियोजक दुलीचंद चाॕवरिया, एडवोकेट विजय गोंद, लोकेश शर्मा, मोहित गर्ग, दीपक कश्यप, पंकज पारीक, मुकेश गुप्ता, विकास पारीक, पंडित जसवीर शर्मा, मोहनलाल, राजीव कुमार, राजेश कुमार उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]