शाहपुरा जिला गैस वितरकों द्वारा सर्व सहमति से कार्यकारणी का गठन

0
177

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले के सभी एलपीजी गैस वितरकों द्वारा भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले की कार्यकारिणी सरस्वती से निर्धारित की जानकारी के अनुसार राजेश सोलंकी ने बताया कि सभी गैस वितरकों ने सर्व सहमति से कार्यकारणी का गठन किया जिसमें अध्यक्ष रामेश्वर लाल खटीक (शाहपुरा भारत गैस), सीताराम खटीक (भाग्यलक्ष्मी भारत गैस), मनसुख गुर्जर (आसींद गैस एजेन्सी), उपाध्यक्ष पद पर घिसा लाल यादव ( राजेश गैस सर्विस), महासचिव
सुनील (अर्पित इंडेन), कोषाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष मुकेश (एचपीगैस सर्विस पिपलुंद) से कोषाध्यक्ष , हरित सिसोदिया (चामुण्डा भारत गैस ) सचिन पद पर सहसचिव सुरेश चौधरी ( कमल गैस सर्विस) सह सचिव, आबिद हुसैन रंगरेज (डिलक्स इंडेन आसींद, जीवन टांक (महक भारत गैस), मीडिया प्रभारी राजेश सोलंकी को प्रवक्ता के पद पर निर्विरोध चुना गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।