पंजाबी भाषा विकास समिति राजस्थान की ब्लॉक कार्यकारिणी हनुमानगढ़ का  गठन

0
161
हनुमानगढ़। पंजाबी भाषा विकास समिति की हनुमानगढ़  इकाई की बैठक का आयोजन  रविवार को मालवा पब्लिक सी.सै.स्कूल, हनुमानगढ़ में  किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरदार अवतार सिंह मान ने की। मुख्य अतिथि डॉ गुरमीत सिंह बराड़ , विशिष्ट अतिथि परविंदर कौर तथा मंच संचालन प्रो कुलदीप सिंह ने किया। प्रो कुलदीप सिंह ने बताया हनुमानगढ़ क्षेत्र के विद्यालयों में विद्यार्थी जो विषय पढ़ना चाहते हैं उन्हें वो विषय पढ़ने दिया जाए और विद्यालयों में शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज पंजाबी तृतीय भाषा की मैपिंग के अनुसार अध्यापकों के पद सृजित किए जाए। डॉ. गुरमीत सिंह बराड़ ने बताया कि हमें धर्म की संकिरणताओं को छोड़ते हुए पंजाबी तथा पंजाबियत को लेकर आगे बढ़ना चाहिए । हम ब्लॉक स्तर पर पंजाबी विषय से संबंधित  आंकड़ों को इकट्ठा कर दस्तावेजीकरण करें और विभागीय स्तर पर अपने कार्य को अंजाम दे ।
सरदार अवतार सिंह मान संगठन की कार्यप्रणाली तथा भविष्य के कार्यों के बारे में बताया तथा पूर्ण जागरूक होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कहा। स. सिमरजीत सिंह ने राजस्थान में पंजाबी विषय के स्वर्णिम भविष्य के बारे में बताया। जसवीर कौर ने साथियों को घरों में आराम करने की बजाय संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। स. अतर सिंह ने  पंजाबी विषय के विकास संबंधी अपने विचार रखे। इस बैठक में हनुमानगढ़ ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सभा अध्यक्ष धर्मपाल बंसल,  अध्यक्ष जगजीत सिंह, उपाध्यक्ष कार्तिक, ब्लॉक मंत्री शिवराज सिंह, उपमंत्री गुरप्रीत सिंह,कोषाध्यक्ष  सोहन सिंह, महिला प्रतिनिधि अनिता और हरजिंद्र कौर , एल -2 पंजाबी सदस्य प्रकाश सिंह,  सीनियर टीचर सदस्य प्रीतपाल सिंह , भावी  अध्यापक प्रतिनिधि लेखराज व रविशंकर तथा कार्यकारणी सदस्य दयाराम  को मनोनीत किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।