अग्रवाल महिला समिति का गठन, सुनीता अग्रवाल अध्यक्ष नियुक्त

0
228

हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति की बैठक जंक्शन अग्रसेन भवन में अध्यक्ष गणेशराज बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत अध्यक्ष गणेश राज बंसल, सचिव अमरनाथ सिंगला, वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल, प्यारे लाल बंसल,सुनीता अग्रवाल, मैना अग्रवाल द्वारा महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। बैठक में अग्रवाल समाज समिति की उपसमिति अग्रवाल महिला समिति का गठन किया गया। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सुनीता अग्रवाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके पश्चात बाकी पदों पर भी सर्वसम्मति बनाई गई जिसमें दर्शना देवी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमलेश अग्रवाल को उपाध्यक्ष, ममता तायल को सचिव, मीना मित्तल को सह सचिव नियुक्त किया गया इसी के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्यों में सुनीता चमड़िया, किरण सिंगला, रिंकल गर्ग, मैना अग्रवाल, रेणु गर्ग, रेणु सिंगला को बनाया गया। बैठक को समिति अध्यक्ष गणेशराज बंसल, सचिव अमरनाथ सिंगला ने संबोधित करते हुए समाज की एकजुटता पर बल देते हुए महिलाओं को एकजुट रहकर समाज सेवा में कार्य करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज पर महालक्ष्मी की असीम कृपा है जिस कारण 90ः अग्रवाल समाज के लोग आर्थिक रूप से सशक्त हैं परंतु 10ः लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने बच्चों को हाई स्टैंडर्ड एजुकेशन दिलवाने में असमर्थ हैं उन परिवारों का चयन कर उनके बच्चों को उच्च शिक्षा से जोड़ना और उनके सुख दुख में सहभागी बनना अग्रवाल महिला समिति का मुख्य उद्देश्य रहे। जिससे कि अग्रवाल समाज एकजुट होकर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके। सचिव अमरनाथ सिंगला ने बताया कि अग्रवाल समाज समिति द्वारा पिछले लंबे समय से समाज के आर्थिक तबके का सहयोग करने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई गई है जिसके अंतर्गत जरूरतमंद परिवार के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा भी समाज द्वारा दी जा रही है। वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल ने महिला उपसमिति को धार्मिक एवं सामाजिक कार्याे में अपनी विशेष भूमिका अदा करने की अपील की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।