जन्माष्टमी समारोह समारोह स्थल पर शनिवार को विधिवत भूमि पूजन किया

0
131

हनुमानगढ़। दुर्गा मंदिर धर्मशाला एवं न्यास समिति एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024 आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा 26 अगस्त 2024 को आयोजित भव्य जन्माष्टमी समारोह समारोह स्थल पर शनिवार को विधिवत भूमि पूजन किया गया। आयेाजन समिति अध्यक्ष कमलेश लखोटिया, कोषाध्यक्ष महेश जसूजा, चितन मित्तल बब्बू, पूर्व उपसभापति  नगर परिषद कालूराम शर्मा, वीरेंद्र गोयल बब्बी भटेवाला ने विधिवत पूजा अर्चना करवाकर बालाजी महाराज का ध्वज को समारोह स्थल पर स्थापित किया। चिमन मित्तल बब्बू ने बताया कि हर वर्ष दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन होता है। उक्त आयोजन में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर भाग लेते है और बाल गोपाल के विभिन्न रूपों को धरकर संजीवन झांकियों की प्रस्तुति देते है। उन्होने बताया कि इस वर्ष भी उक्त आयोजन को भव्य तरीके से मनाया जायेगा जिसमें समस्त शहरवासियों का सहयोग रहेगा। इस अवसर पर भारत भूषण कौशिक, जय किशन चावला (लवली ), तरसेम कुमार मूर्तिकार, जयकिशन, हरिकिशन अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।