रेगिस्तानी जिलों में बढ़ी सबसे अधिक हरियाली, जानिए आपका जिला किस नम्बर पर

0
486

राजस्थान: वन एवं पर्यावरण प्रेमियों के लिए राजस्थान से अच्छी सूचना है। राज्य में 466 वर्ग किलोमीटर हरियाली बढ़ गई है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के अधीन आने वाले देहरादून स्थित भारतीय वन सर्वे 2017 की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 21 जिलों में 673 वर्गकिलोमीटर वन क्षेत्र का इजाफा हुआ है, जबकि प्रदेश के 12 जिलों के लिए चिंता की बात है कि वहां पर 207 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र घट गया है।

वन क्षेत्र बढ़ाने के मामले में राजस्थान देश का सातवां राज्य है। पहली बार भारतीय वन सर्वे ने राज्य के 33 जिलों में वन क्षेत्र का आंकलन किया गया है। इससे पहले केवल 29 जिलों में ही वन क्षेत्र का आंकलन किया जाता रहा है। आंकलन के अनुसार 2015 के मुकाबले 2017 में में 466 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र बढ़ गया है। इससे पहले 2013 के मुकाबले 2015 में 85 वर्गकिलोमीटर वन क्षेत्र बढ़ गया था।

2015 की रिपोर्ट में अलवर, भीलवाड़ा, बुंदी, चूरू,धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर ऐसे जिले थे, जहां वन क्षेत्र न तो घटा था और न ही बढ़ा था। ताजा रिपोर्ट में वन क्षेत्र में बदलाव हुआ है। खास यह है कि जैसलमेर, बाड़मेर, बूंदी, जालोर जैसे जिलों में सबसे अधिक वन क्षेत्र बढ़ा हैं। जबकि प्रतापगढ़, बारां, चित्तौरगढ़ और कोटा जैसे जिलों में वन क्षेत्र तेजी से कम हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार अब राज्य में 16572 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र है।

कहां कितने बढ़े वन
1. आंध्र प्रदेश 2141 वर्गकिमी
2. कर्नाटक 1101 वर्गकिमी
3. केरला 1043 वर्गकिमी
4. उड़ीसा 885 वर्गकिमी
5. असम 567 वर्गकिमी
6. तेलंगाना 565 वर्गकिमी
7. राजस्थान 466 वर्गकिमी

प्रदेश में कहां बढ़ा और कहां घटा क्षेत्र
अजमेर 13, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 86, भरतपुर 13, बीकानेर में 28, बूंदी में 82, दौसा में 2, डूंगरपुर में 41, श्रीगंगानगर 33 , जयपुर में 49 , जैसलमेर में 88, जालोर में 77, झालावाड़ में 34 , झुंझूनूं में 3, जोधपुर में 10 , नागौर में 22 , राजसमंद में 30 , सवाई माधोपुर में 30, सिरोही में 3, सीकर में 01 और उदयपुर में 26 वर्गकिमी वन क्षेत्र बढ़ा। जबकि अलवर में 2, बारां में 44, भीलवाड़ा में 01, चित्तौड़गढ़ में 40, चूरू में 04, धौलपुर में 07, हनुमानगढ़ में 12, करौली में 07, कोटा 29, पाली 09, प्रतापगढ़ में 48, टोंक में 04 वर्ग किमी वनक्षेत्र घट गया है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें