शाहपुरा कॉलेज के इतिहास में पहली बार छात्रा अध्यक्ष बनी

0
300

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा श्री प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो साल बाद हुये छात्रसंघ चुनाव में इतिहास रच दिया गया और अध्यक्ष पद पर पहली बार छात्रा अध्यक्ष पद पर विजेता हुई मोनाआचार्य अध्यक्ष अभिषेक जाट उपाध्यक्ष नरेश खटीक महासचिव शिवराज बेरवा संयुक्त सचिव पद पर विजय रहे जानकारी के अनुसार कॉलेज प्राचार्य रामावतार मीणा एवं निर्वाचन अधिकारी पुष्कर राज मीणा ने बताया कि तहसीलदार नारायण लाल जीनगर पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह पुलिस निरीक्षक राजकुमार नायक पुलिस प्रशासन के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए और प्राचार्य कक्ष में सभी विजेताओं को शपथ दिलाई गई कॉलेज चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मोना आचार्य विजेता घोषित की गई 601 मत प्राप्त हुए मोन आचार्य नेनिकटत्तम प्रत्याशी शंकर बंजारा को 461 मत प्राप्त हुए औरहार का अन्तर 140 मत रहे उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक जाट को579 मत प्राप्त हुए प्रतिद्वंदी परमेश्वर जाट 454 मत मिलेजीत का अंतर125 मतों का रहा -महासचिव पद पर नरेश खटीक को 537 मत प्राप्त हुए प्रतिद्वंदी ओमप्रकाश कुमावत को499 मत मिले जीत का अंतर 38 मतों का रहा संयुक्त सचिव पद पर शिवराज बेरवा को 529मत प्राप्त हुए प्रतिद्वंदी गरिमा कंवर राणावत को 509 मत मिले जीत का अंतर 20 मतों का रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।