– शहरवासियों ने सभापति, निर्माण समिति अध्यक्ष व आयुक्त का माला पहनाकर किया अभिनंदन
हनुमानगढ़। नगर परिषद के इस बोर्ड के 26 नवंबर को दो साल पूरे होने जा रहे हैं। नगर परिषद नीलामी के जरिए बुधवार को 1 अरब 1 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बटौर ली है। इसी खुशी में नगर परिषद पार्षद जगदीप सिंह विक्की, पंचायत समिति डायरेक्टर गुरप्रीत गिल ,मोहित गर्ग, लकी बंसल ,विजय पेशवानी, बलजीत सिंह, अभिषेक बंसल योगी, नीरज गोयल, गौरव अरोड़ा, संदीप मित्तल, नवीन मिड्ढा, द्वारा सभापति गणेश राज बंसल निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, आयुक्त पूजा शर्मा का माला पहनाकर अभिनंदन किया व केक काटकर मिठाईया बाटकर खुशी जाहिर की। अभी तक किसी भी कार्यकाल में नीलामी के जरिए इतनी आय नहीं हो पाई है। यानि सभापति गणेशराज बंसल के कार्यकाल में नगर परिषद की तिजौरी में भूमि की नीलामी से सर्वाधिक पैसा जमा हुआ है। कार्यकाल के पहले साल में 45 करोड़ रुपए की आए नीलामी के जरिए हुई थी । वहीं दूसरे साल में करीब नीलामी में 56 करोड़ से अधिक रुपए के भूखंड बेचे जा चुके हैं। हालांकि कोरोना महामारी के कारण दो बार लॉकडाउन लगने के कारण भूखंडों की नीलामी नहीं हो पाई। बुधवार को नीलामी के दौरान सभापति गणेशराज बंसल, आयुक्त पूजा शर्मा, पार्षद सुमित रिणवा, लेखाधिकारी मालचंद शर्मा, जिला कलक्टर प्रतिनिधि कृष्ण कुमार पारीक, अधिशासी अभियन्ता वेद सहारण, सहायक अभियंता प्रेम दास, करणी सिंह, अनिल कुमार युडीसी आदि मौजूद रहे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।