संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा के उपखंड प्रशासन व नगर पालिका की ओर से संचिना कला संस्थान के सहयोग से आयोजित की गई कोरोना जागरूकता पोस्टर व कविता प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह नगर पालिका सभागार में आयोजित किया गया। उपखंड अधिकारी डा. शिल्पा सिंह, पालिका ईओ जितेंद्र कुमार, संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक व डाबला कचरा के प्रधानाचार्य विजय सिंह नरूका की मौजूदगी में आयोजित समारोह में पालिका ईओ ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की। सभी अतिथियों ने विजेताओं को पालिका द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी डा. शिल्पा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जागरूकता प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जिस उत्साह से भाग लिया है वो काबिले तारीफ है। इसी उत्साह से शाहपुरा में कोरोना के विरूद्व जन आंदोलन में सभी को भाग लेना होगा। बिना मास्क कोई घर से बाहर निकले व सामाजिक दुरी बनाये रखे। उन्होंने प्रतिभागियों का आव्हान किया वो परिवार व समाज में जागरूकता के लिए कार्य करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास जारी रखे।
पालिका ईओ जितेंद्र कुमार ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि महिला पुरूष वर्ग में यह प्रतियोगिता उम्र के आधार पर 6 वर्गो में विभाजित की। कुल 84 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई। उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में कोर कमेटी ने निर्णय दिया है। उन्होंने सभी से कोरोना जागरूकता के लिए आगे आने का आव्हान किया है।
संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी प्रतिभागियों ने कोरोना जागरूकता के लिए उत्साह से पोस्टर तैयार किये है। कविता व गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी है। कोरोना के चलते उपखंड अधिकारी के निर्देशन में ऑनलाइन इसका आयोजन किया गया है।
प्रधानाचार्य विजय सिंह नरूका ने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ही जागरूकता पैदा की जा सकती है। पत्रकार मूलचन्द पेसवानी ने अंत में सभी का आभार ज्ञापित किया।
परिणाम इस प्रकार से रहे-
पोस्टर सब जूनियर पुरूष वर्ग में प्रखर शर्मा प्रथम, काव्या अजमेरा द्वितीय, तन्मय जैन तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर पोस्टर पुरूष वर्ग में धीरज कुमार घुसर प्रथम, महावीर प्रसाद कहार द्वितीय, हितेष सोनी तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर कविता व गीत पुरूष वर्ग में दीपांश पारीक प्रथम, कार्तिक पारीक द्वितीय, यश पारीक तृतीय, सीनियर कविता व गीत पुरूष वर्ग में में दिनेश कुमार जांगीड़ प्रथम, भेरूलाल कुमावत द्वितीय, हेमंत कुमार खोरवाल तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर महिला वर्ग पोस्टर प्रतियोगिता में जिज्ञासा पोरवाल प्रथम, कीर्ति अजमेरा द्वितीय, नव्या मूंदड़ा तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर पोस्टर महिला वर्ग में प्रेरणा सोनी प्रथम, आयुषी पारीक द्वितीय, अंशवी शर्मा तृतीय, सीनियर पोस्टर महिला वर्ग में अंशिमा शर्मा प्रथम, रंजिता पारीक द्वितीय, शिप्रा सुवालका तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर कविता व गीत महिला वर्ग में खुशी मीणा प्रथम, गार्गी शर्मा द्वितीय, संध्या माहेश्वरी तृतीय, जूनियर कविता व गीत महिला वर्ग में आरती प्रथम, नम्रता कुमावत द्वितीय, राधिका माहेश्वरी तृतीय, सीनियर कविता व गीत महिला वर्ग में सिंधी ग्रुप प्रथम, मधु बाला शर्मा द्वितीय व अंजली सामतानी तृतीय स्थान पर रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।