हर वर्ग अपने साम‌र्थ्य के अनुसार श्रद्धा राशि देकर खुशी महसूस कर रहा है- महंत रामेश्वर दास

254

संवाददाता भीलवाड़ा। श्री राम जन्म भूमि धन संग्रह समिति के सदस्य की टीमें घरों व बाजारों में जाकर धन एकत्रित करने की सेवा निभा रहे है। खामोर में मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों का काफी सहयोग मिल रहा है।खामोर नर्सिंग द्वारा महंत रामेश्वर दास महाराज ने कहा कि यह राम काज है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। हमारे पूर्वजों की सैकड़ों वर्ष की तपस्या का फल है, जो राम मंदिर के रूप में साकार हो रहा है। इस मौके पर सभी को इसका भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के इस अभियान की सराहना की।श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान को सफल बनाने के लिए छोटे-छोटे गांव के भामाशाह भी सहयोग कर रहे है।देश की स्वतंत्रता के उपरांत राम मंदिर के लिए चले आंदोलन के विभिन्न चरणों में शामिल लगभग 16 करोड़ लोगों की सहभागिता ने, इसे विश्व का सबसे बड़ा जन-आंदोलन बना दिया था। एक मोबाइल दुकानदार नारायण साहू ने कहा कि न्यायालय के निर्णय के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद आंदोलन का दौर समाप्त होकर भव्य मंदिर निर्माण के लिए एक अभियान का दौर प्रारंभ हुआ है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसी प्रकार का धन संग्रह नहीं, बल्कि जन-संग्रह है। खामोर क्षेत्र के भामाशाओ ने अभी तक बढ़ चढ़ कर राम मंदिर निर्माण में सहयोग किया है जानकारी के अनुसार खामोर के भामशाओ द्वारा 1 लाख 70 हजार की राशि संग्रह हुई है।महंत रामेश्वर दास महाराज ने 51 सौ रुपए की सहयोग राशि व धापू देवी ने 21 हजार रूपए सहयोग राशि भेट की वहीं खामोर के सूर्य प्रकाश पंचोली ने 1 लाख व दिलीप पाराशर ने 31 हजार व नारायण साहू ने 1111 रुपए सहयोग राशि प्रदान की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।