शाहपुरा में फूड सेफ्टी की टीम से मचा हड़कंप

0
300

संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे में दीपावली त्यौहार को देखते हुए खाद्य निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणावत की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीम किराना व्यवसाईयों से सैंपल लेने व कार्यवाही के लिए टीम शाहपुरा पहुंची। इससे पूर्व कस्बे के व्यापारियों को सूचना मिल गई और उन्होंने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दी। जिसकी वजह से बाजार से एक भी दुकान से टीम द्वारा सैंपल एकत्र नहीं किया जा सका। खाद्य निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि कलिजरी गेट पर स्थित कुमावत फ्लोर मिल से आटा व दाल के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा गया है। राणावत ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए शीघ्र ही मिठाई विक्रेताओं से सेंपल इकट्ठे किए जाएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।