हनुमानगढ़। लायन क्लब भटनेर द्वरा मकर सक्रांति की रात को रेलवे लाईन के पास झुगी झोपड़ी में रह रहे पचास परिवारों को करवाया भोजन। क्लब अध्यक्ष लायन दिनेश अरोड़ा ने कहा भूखे इंसान को खाना खिलाना मानवता की सेवा है । नर सेवा नारायण सेवा की जैसी है। क्लब सचिव लायन विशाल छाबड़ा ने कहा ,गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। हमें यह काम लगातार करते रहना चाहिए। लायन दीपक गोयल ने कहा- गरीब की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। हमें सेवा से दुख मिटाना ही नहीं , अपितु दुख में भागीदारी बनना है। लायन फाउंडर दिनेश गुप्ता ने कहा प्रत्येक मानव में सेवा का बीज होता है उसे अंकुरित करने का काम संस्था करती है हमारी संस्था लायन क्लब भटनेर ,यही कार्य करती आ रही है ।अंत में जॉन चेयरमैन लोन नरेश मेहन ने कहा मानवता की सेवा सर्वोपरि ही सेवा है, यदि हम अपने जीवन में किसी के दुख को कम करने का प्रयास करते हैं। तो ऐसा करते हुए, हम स्वयं की खुशी का जरिया भी ढूंढ लेते हैं। मैं लायंस क्लब भटनेर के सभी साथियों को साधुवाद देता हूं कि वह समय-समय पर ऐसे पवित्र कार्य करते रहते हैं ।भविष्य में भी वह शहर में भूखों को अन्न प्यासे को पानी की सेवा करते रहेंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।