जरूरतमंद परिवार के बच्चों को खाद्य सामग्री की किट वितरित

0
775

हनुमानगढ़। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार शाह सतनाम सिंह महाराज की याद में दिसम्बर माह में लगातार मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों व साध-संगत की ओर से बेसहारा व जरूरतमंद परिवारों के 70 बच्चों को खाद्य सामग्री की किट वितरित की गई। इस किट में खिलौनों के अलावा चॉकलेट, टॉफी, मिठाई, बिस्किट, गजक आदि सामग्री शामिल थे। इन किटों का वितरण हनुमानगढ़ जंक्शन में बाइपास रोड स्थित नवज्योति मूक बधिर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अलावा बेसहारा परिवारों के बच्चों को किया गया। यह सामान पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से झलक उठे। ब्लॉक भंगीदास गिरधारी इन्सां ने बताया कि दिसम्बर माह के शुरूआती दो रविवार जहां जरूरतमंद परिवारों को गर्म वस्त्र, जूते आदि का वितरण किया गया वहीं तीसरे रविवार को कार्य नम्बर 132 (शुभकामना) के तहत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की ओर से हनुमानगढ़ टाउन स्थित महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय में मरीजों को फ्रूट किट वितरित की गई। मरीजों ही नहीं अस्पताल स्टाफ व कर्मचारियों को भी फल वितरित किए गए। आज जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को खिलौनों व खाद्य सामग्री की किट बांटी गई है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह ही नहीं पूरे सालभर डेरा सच्चा सौदा सेवादार मानवता की भलाई के कार्य करने के लिए तैयार रहेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।