लायंस क्लब भटनेर द्वारा जरूरतमंदों में भोजन वितरण’

0
110

हनुमानगढ़, 1 जुलाई। लायंस इंटरनेशनल (प्रांत 3233 ई-1) की इकाई लायंस क्लब भटनेर हनुमानगढ़ द्वारा आज लॉयनवाद के नवस्त्र की शुरुवात जरूरतमंदों को भोजन वितरण करके की गई। यह जानकारी देते हुए रीजन एडमिस्टेटर एमजेएफ लॉयन प्रमोद खारीवाल बताया की प्रांतीय प्रोजेक्ट फूड फॉर हंगर के तहत स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में क्लब द्वारा प्रभुजनों को भोजन वितरण किया गया इस अवसर पर रीजन चेयरमैन एमजेएफ शिवशंकर खड़गावत, रीजन एडमिनिस्ट्रेटर एमजेएफ लायन प्रमोद खारीवाल, रीजन सचिव दिनेश गुप्ता, जोन चेयरमैन लायन श्याम रामावत , क्लब सचिव लायन दिनेश अरोड़ा,कोषाध्यक्ष लायन सिंपल बंसल, पूर्व अध्याक्ष लायन मनमोहन गर्ग उपस्थित रहे। रीजन चेयरमैन एमजेएफ शिव शंकर खड़गावत ने 11000 रू का जरूरतमंदों के भोजन के लिए सहयोग दिया और अन्नदान को बेहद नेक व पुनीत कार्य बताया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।