हनुमानगढ़।5 टाउन में आज भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का शुभारंभ किया गया। स्थानीय विधायक गणेश राज बंसल, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सी.एल. वर्मा, व फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किसान विनोद कुमार, पुत्र मनोहर लाल, गांव खिदासरी का माला पहनाकर और मुंह मीठा करवा कर यह खरीद शुरू की गई। इस अवसर पर विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को 2425 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य दिया है, जबकि राज्य सरकार ने 150 रुपये का बोनस जोड़कर कुल 2575 रुपये का लाभ सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें उचित मूल्य दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
यह खरीद भारतीय खाद्य निगम के निरीक्षक हवा सिंह मोहिल और रविंद्र कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार मक्कासर, गजेंद्र चौधरी की देखरेख में फर्म जनक राज सतीश कुमार की दुकान से प्रारंभ की गई। कार्यक्रम में फ़ूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरोत्तम सिंगला, सचिव सनी जुनेजा, उपाध्यक्ष संजय सरार्फ, कोषाध्यक्ष ईशान चौधरी, पूर्व अध्यक्ष संतलाल जिंदल, राज कुमार सोढ़ा, सुरेंद्र सिंह शेखावत, बालकिशन गोल्याण, अशोक जिंदल, विजय बंसल, मनोज बंसल, दिलीप ढिल्लों, सूरजभान मित्तल, राज बंसल, सुरेंद्रपाल फतेहगढ़िया, अमित मदान, सौरभ जिंदल, राजेश गोयल, हिमांक, ठेकेदार प्रेम गर्ग, मैनेजर सुभाष शर्मा, कैलाश पारीक, मोहन कुमार सहित अन्य व्यापारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक बंसल ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसल को उचित नमी और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप मंडी में लाएं, जिससे उन्हें समर्थन मूल्य का अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने व्यापारियों और प्रशासन को भी किसानों की सुविधा का ध्यान रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर किसानों ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की और आशा जताई कि आगे भी सरकार किसानों के हित में इस तरह के कदम उठाती रहेगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।