जिनवाणी का जीवन मे आचरण करे- साध्वी : चंदनबाला

280

संवाददाता भीलवाड़ा। जिनवाणी का जीवन मे आचरण करेंगे तो जीवन सफल बन जायेगा। जिनवाणी पर जिसकी श्रद्धा पूरी है उसकी आत्मा का कल्याण हो जाता है। संसार मोहजाल का एक पिटारा है। उक्त विचार महासती जयमाला म.सा. की सुशिष्या चंदनबाला ने महावीर भवन में धर्मसभा में व्यक्त किये। साध्वीश्री ने कहा कि स्वाध्याय सदैव प्रथम प्रहर में सुनना चाहिए। कर्मो की शुभ एवं अशुभ दोनो प्रवर्ति होती है। कुछ आत्माएं ऐसी होती है जो एकबार जिनवाणी सुनकर भी मोक्ष को प्राप्त कर सकती है। पापों का बंधन बहुत सरल है लेकिन उनसे मुक्त होना बहुत कठिन है, खुद की वेदना खुद को ही भुगतनी पड़ती है। साध्वी विनीतरूप प्रज्ञा ने कहा कि जिनवाणी वो ही सुन सकते है जिसकी तकदीर अच्छी है। जिनवाणी पर पूरी श्रद्धा रखे तो जीवन का कल्याण हो जायेगा।
महासती जयमाला म.सा. ने प्रेक्षा कांठेड़ को 9 उपवास के प्रत्याख्यान दिलाये। तपस्वी बहिन का तपस्या से मंजू कांठेड़ एवं पूरन मल चौधरी ने स्वागत किया। साध्वी आनंद प्रभा, साध्वी डॉ चन्द्र प्रभा, साध्वी सुरभि ने तप की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं अधिक से अधिक तपस्या करने का आह्वान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।