हनुमानगढ़। इंडियन डॉक्टर्स फॉर पीस एंड डेवलपमेंट (IDPD) एवं एपेक्स क्लब हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में ‘शांति, स्वास्थ्य और विकास’ विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया गया। यह सेमिनार एपेक्स क्लब हॉल, हनुमानगढ़ में हुआ, जिसकी अध्यक्षता गौरीशंकर शर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईएमए (IMA) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एम.पी. शर्मा उपस्थित रहे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में IDPD के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. अरुण मित्रा ने अपने विचार व्यक्त किए।
अपने संबोधन में डॉ. अरुण मित्रा ने कहा कि जब तक विश्व में शांति का वातावरण स्थापित नहीं होगा, तब तक देश हथियारों पर अधिक खर्च करते रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र सरकार की प्राथमिकताओं से बाहर होते जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि युद्ध की बजाय, जनता को शांति, स्वास्थ्य और शिक्षा की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि आम जनता को शांति के पक्ष में जागरूक होकर सरकारों पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि अधिक संसाधन सामाजिक विकास में लगाए जा सकें।
सेमिनार में डॉ. राजीव मुंजाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज में शांति और स्वास्थ्य का संदेश फैलाने के लिए गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है। उन्होंने ‘शांति गांव’ बनाने की पहल पर जोर दिया, जिससे स्थानीय स्तर पर भी इस संदेश का प्रचार हो सके।
कार्यक्रम के दौरान, समाज सेवा और चिकित्सा क्षेत्र में योगदान देने वाले कई चिकित्सकों का सम्मान किया गया। इसी अवसर पर नई कार्यकारिणी समिति की भी घोषणा की गई। इसमें डॉ. बृजेश गौड़ को अध्यक्ष, डॉ. धर्मेंद्र कुमार को सचिव, डॉ. राजीव मुंजाल को प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया।
इसके अलावा, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ. रामनिवास लांबा, डॉ. पवन शर्मा, डॉ. रामेश्वर भांभू, डॉ. प्रवीण बिश्नोई, डॉ. कुलदीप कारगवाल, डॉ. अजय वर्मा, डॉ. विकास जोशी, डॉ. जतिन, डॉ. ऋषि और डॉ. जिंदल को शामिल किया गया।
सेमिनार के दौरान डॉ. जयश्री ने मंच संचालन किया, जबकि डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. बृजेश गौड़, डॉ. एस.एस. गेट, डॉ. पारस जैन, डॉ. तीर्थ शर्मा, डॉ. पवन शर्मा, डॉ. संदीप भाखर, डॉ. सुधीर डूडी, डॉ. नरेश संकलेचा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।