फ्लोरन्स नाईटेंगल के 204 वें जन्मोत्सव को नर्सेस डे के रुप में मनाया

0
160
हनुमानगढ़। मॉडर्न नर्सिंग प्रोफेशन की जन्मदात्री फ्लोरन्स नाईटेंगल के 204 वें जन्मोत्सव को नर्सेस डे के रुप में करुणा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हनुमानगढ़ जंक्शन में उत्साहपूर्वक बनाया गया। इस अवसर पर करुणा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के महाविद्यालय प्रांगण में फ्लोरन्स नाईटेंगल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल्ल्ति कर, पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। संस्था के निर्देशक डॉ. एस.पी. गुप्ता व डॉ. करुणा गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए फ्लोरन्स नाईटेंगल के जीवन पर अपने विचार प्रकट किया तथा नव आगुन्तक सत्र के छात्र-छात्राओं को फ्लोरेंस नाईटेंगल द्वारा दी गई शपथ ग्रहण कराई गई। इस शपथपूर्वक अपने व्यवसाय के उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा दी गई। संस्था प्रधान संदीप सेन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग का अहम योगदान है। नर्सिंग छात्र अपनी भूमिका को समझे और समाज सेवा क्षेत्र में अपना लक्ष्य निर्धारित करें। इस मौके पर समस्त नर्सिंग स्टाफ ने पूर्ण लगन के साथ मानव सेवा करने, अपने कार्य में पूर्ण ईमानदारी रखते हुए प्रत्येक मरीज की सहायता करने की शपथ ली। इस मौके पर संदीप सेन, डॉ. ऊषा गांधी, नीतु अरोडा, पूर्णराम, अमित सहारण, हिमांशु, विशाल एवं दीपेन्द्र सिंह (कम्प्युटर ऑपरेटर) आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।