अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष में फ्लोरेंस नाइटेंगल को याद किया गया

0
147

हनुमानगढ़। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष में जंक्शन करुणा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फ्लोरेंस नाइटेंगल को याद किया गया। इस मौके पर फ्लोरेंस नाइटेंगल द्वारा बताए गए आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम में नवागंतुक नर्सिंग छात्र छात्राओं ने सदैव बीमार व्यक्ति के हित में कार्य करने की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक डॉ एस पी गुप्ता एवं डॉ करुणा गुप्ता ने की। कार्यक्रम में करुणा नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप सेन ने सभी छात्र छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटेंगल के पद चिन्हों पर चलते हुए बीमार एवं पीड़ित व्यक्तियों की सेवा करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में संस्था स्टाफ सदस्य अमित सहारण, पूर्ण राम, हिमांशु चौहान, नवजोत कौर, अफसाना ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर प्रकाश डाला। विभिन्न नर्सिंग छात्र छात्राओं ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसे अतिथियों ने खूब सराहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।