भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित

0
53

हनुमानगढ़। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को टाउन में रावतसर रोड पर ज्ञानसिंह कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने इन्दिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन्दिरा गांधी आजीवन संघर्ष, साहस कुशल नेतृत्व की मिसाल थीं। समाजवाद को संविधान में शामिल कराने वाली, हरित क्रांति की प्रणेता और देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी भारत ही नहीं पूरे विश्व की नेता थीं।

वे पूरे विश्व में आयरन लेडी के नाम से विख्यात थीं। उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा दिया। देश की एकता और अखंडता बरकरार रखने में इन्दिरा गांधी का अतुलनीय योगदान रहा। भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने के लिए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान कर दिया। राष्ट्र को समर्पित, उनकी राजनीतिक दृढ़ता को हम भारतवासी हर पल याद करते हैं। इस मौके पर जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, डीसीसी संगठन महासचिव गुरमीत सिंह चन्दड़ा, उपाध्यक्ष जयदेव भिड़ासरा, जगदीश सिंह राठौड़, करणीसिंह राठौड़, महामंत्री मनोज सैनी, इशाक खां, इन्द्रजीत शर्मा, गुरदीप चहल, मनोज बड़सीवाल, व सरपंच, अमरसिंह सिहाग, सोशल मीडिया प्रभारी जयराम ढूकिया, सचिव मांगीलाल स्वामी, नरेन्द्र गोदारा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सिंह सिद्धू, रामनिवास वर्मा, यादवेन्द्र शर्मा युवा महासचिव मोहन इन्दलिया, भागीरथ सिंह शेखावत, भवानी सिंह शेखावत, विनोद कुमार गुरुसर, ओमप्रकाश स्वामी, रामेश्वर लाल स्वामी, राजकुमार, अमरसिंह राठौड़ इत्यादि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।