पेटीएम, गूगल के बाद Flipkart निकालेगा 1500 कर्मचारियों को, बताई ये वजह

0
255

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart Layoff) एम्प्लॉइज की छंटनी करने का प्लान बना रही है। द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, फ्लिपकार्ट कॉस्ट कंट्रोल स्ट्रेटजी के हिस्से के रूप में परफॉर्मेंस के आधार पर अपनी वर्कफोर्स में से 5-7% की कटौती करेगी। पेटीएम, अमेजन और मीशो जैसी अन्य कंपनियों ने भी हाल ही में कॉस्ट-कटिंग और रिस्ट्रक्चरिंग की है।

कंपनी की यह छंटनी मार्च-अप्रैल 2024 तक समाप्त होने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने एक साल तक नियुक्ति पर रोक लगाने का फैसला किया था। फ्लिपकार्ट पिछले दो सालों से परफॉर्मेंस के आधार सालाना नौकरियों में कटौती कर रही है। मिंत्रा को छोड़कर कंपनी की मौजूदा वर्कफोर्स 22,000 है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस छंटनी का असर 1100-1500 एम्प्लॉइज पर पड़ सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के 2024 के रोडमैप के साथ रिस्ट्रक्चरिंग को अगले महीने सीनियर एग्जीक्यूटिव की मीटिंग में फाइनलाइज किया जाएगा। छंटनी के बावजूद कंपनी के अपने IPO को 2024 तक डिले करने के प्लान में कोई चेंज नहीं हुआ है। आपको बता दें इससे पहले गूगल और पेटीएम भी इस साल कई कर्मचारियों को निकालने की घोषणा कर चुका है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।