श्री श्याम वंदना महोत्सव के तहत तीसरे दिन प्रातः ध्वज पूजन का आयोजन

0
109

हनुमानगढ़। श्री खाटू श्याम सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा गांधीनगर झूलेलाल मंदिर में आयोजित चार दिवसीय श्री श्याम वंदना महोत्सव के तहत तीसरे दिन प्रातः ध्वज पूजन का आयोजन हुआ। ध्वज पूजन के मुख्य यजमान पार्षद गुरदीप बराड़ बब्बी, झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष किशन मुखी ने विधिवत ध्वज पूजन करवाई। ध्वज पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने जय श्री श्याम के जयकारों के साथ ध्वज की स्थापना की। आयोजन समिति सदस्य संजय गुरवानी ने बताया कि चार दिवसीय श्री श्याम वंदना महोत्सव का समापन रविवार सुबह बाबा श्याम की महाआरती के साथ होगा। उन्होंने बताया कि रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भजन सम्राट केपी लाटा जी महाराज, देव चुघ, कुमार नरेश, पंकज एण्ड म्युजिकल ग्रुप, ईशु जुनेजा बाबा के भजनों को गुणगान करेगे। सुबह बाबा की महाआरती व फूलो की होली का आयोजन होगा। श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार आर्कषण का केन्द्र रहेगा। उक्त आयोजन को सफल बनाने में संजय गुरवानी, गौरव कितरानी, मोहित अठवाल, गौरव, तुलसी रमाणी, रमेश कुमार, मनोज चौथवानी जुटे हुए है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।