हनुमानगढ़ (राजस्थान सन्देश न्यूज़) 21 नवम्बर। सतरंगी सप्ताह के छटे दिन अर्थात 21 नवम्बर, 2023 को निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार महिला मतदाताओं को मतदान से जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग की थीम वोट करूंगी, तभी तो बढ़ूंगी पर आधारित महिला रंगोली व महिला मार्च का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन से, रेलवे स्टेशन, राजीव चौक से बस स्टैंड होते हुए दुर्गा मंदिर तक महिला मार्च निकाली गई।
ज़िले में 2018 विधानसभा चुनावों में 396 बूथ ऐसे थे जहां महिला वीटीआर का अंतर 3% से अधिक था। इन बूथों पर विशेष ध्यान देते हुए महिला मतदान को बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत महिला मार्च का आयोजन पूरे जिले में जिला स्तर, उपखण्ड स्तर और बूथ स्तर पर किया गया।
महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं प्रथम बार मतदाता बनी युवा लड़कियों , नव विवाहिताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला मार्च का आयोजन किया गया।
जिले में 6.62 लाख महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए आज सतरंगी सप्ताह के षष्ठम दिन भव्य तरीके से नगाड़ों के साथ महिला मार्च निकाली गई। महिलाएं और बालिकाएं हाथों में थीम रंग से सुशोभित तख्ती, अधिकांश नारी शक्ति थीम रंग में नजर आ रही थी। महिलाओं के उत्साह को देखकर लग रहा था कि इस बार जिले की महिलाएं मतदान में पुरूषों से आगे रहेंगे।
महिला मार्च को सीईबीओ सीमा भल्ला ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, इनका सहयोग डीईओ हंसराज जोजेवाल, स्वीप प्रभारी राजेश वर्मा, डीडी आईसीडीएस प्रवेश सोलंकी द्वारा किया गया। यात्रा के प्रारंभ स्थल पर जिले के शुभंकर वोटुड़ी और थीम स्लोगन के साथ रंगोली महिला बाल विकास की महिलाओ द्वारा सजाई गई। नारी शक्ति के उत्साह को देखकर हर व्यापारी दंग रह गया।
यात्रा का दुर्गा मंदिर में स्वागत नोडल स्वीप सुनीता चौधरी द्वारा किया गया। नोडल स्वीप ने सभी महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की और सभी को नैतिक मतदान की शपथ दिलवाई।
नगर परिषद से डीपीओ अंचल फुटेला, सीएसआई प्रेमलता पूरी, एसआई जगदीश सिराव, भंडारपाल भरत शर्मा, जिला प्रबंधक सुरेंद सिंह, मोहनलाल, सीईओ स्कॉट भरत भुषण शर्मा, राजीविका से संजू पूनिया, जिला प्रबंधक सिमरजीत कौर, लिपिका खटाना, जिला निर्वाचन शाखा से तरसेम पंवार, जिला स्वीप टीम से उत्कर्श कौशिक,नरेंद्र सहारण, अमित योगी, उपखंड स्वीप से तरुण कुमार, मनसुखजीत, जिला परिषद् से महेन्द्र योगी, पुजन सिंह उपस्थित रहे, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास, राजीविका के कार्मिक,स्कूल/कालेज के विधार्थी, एनएसएस एनसीसी स्काउट्स उपस्थिति रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।