हनुमानगढ़ 15 अगस्त जिला कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया सर्वप्रथम वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने झंडारोहण किया और अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश की आजादी में हमारी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जो बलिदानी दी है उनको हम नहीं बुला सकते भारत जब आजाद हुआ तो देश को चलाने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा देश आजाद होते ही भारत से अलग होकर पाकिस्तान देश बन गया वह देश में जो अराजकता की आग फैली उसे हमारे नेताओं ने बड़ी सूझबूझ के साथ इसको संप्रदायिक रूप देने वालों को बेनकाब किया देश में हमारे सर्व धर्म के लोग निवास करते हैं उस समय के परिपेक्ष में आज हमारे भारत देश में जो अराजकता का माहौल है.
भाई को भाई से लड़ाने का काम किया जा रहा है सत्ता हासिल करने के लिए सारी हदें पार करते हुए दंगे करवाकर के सत्ता सुख भोगना वाले पार्टी को देश कभी माफ नहीं करेगा आज हम बात करें रूस और यूक्रेन की और यूक्रेन की दोनों का धर्म एक है लेकिन वहां आज भी अराजकता का माहौल है 1 साल से अधिक युद्ध शुरू होने को हो गया लेकिन अभी तक लाखों की जाने के बावजूद भी युद्ध बंद नहीं हो रहा है इसी तरह पाकिस्तान मैं आज एक ही धर्म के लोग रहते हैं लेकिन वहां पर जिस तरह से माहौल है महंगाई सबसे ज्यादा पाकिस्तान में आतंकवाद चरम सीमा पर है आज स्वतंत्रता दिवस पर हमारे वीर शहीदों को याद करते हुए संकल्प लेते हैं कि भारत की आजादी को सता वाली पार्टी के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे.
इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनीष मक्कासर शहर ब्लॉक अध्यक्ष जिनेंद्र जैन पूर्व ब्लाक अध्यक्ष इशाक खान पार्षद मनोज सैनी पार्षद विजेंद्र साईं जगदीश सिंह राठौड़ मास्टर इशाक खान चायनण फूल सिंह बलदेव राज कुकड़ बीसुका सदस्य मनोज बडसीवाल अश्वनी पारीक युका जिला महासचिव यादवेन्द शर्मा अजय सांखला वारिस अली युका विधानसभा अध्यक्ष संदीप सिहाग अनिल सोनी आनंद जोशी इंद्र कुमार मोहित कुमार जैन केशव जैन दिनेश जैन मनीष बब्बर अजय सांखला गुरप्रीत मान ओम प्रकाश शुक्ला देवीलाल वर्मा राजेश दादरी सहितअनेक कांग्रेस में उपस्थित थे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।