पांच साल नहीं बदलता राज तो मिल गया होता चंबल का पानी. रघु शर्मा

0
248

जिला प्रभारी मंत्री रघु शर्मा व अन्य नेताओं ने किया सघन जनसम्पर्क
विभिन्न पंचायतों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में की मतदान की अपील

संवाददाता भीलवाड़ा। कांग्रेस की रीति.नीति हमेशा हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए शहर.गांव के र्स्वांगीण विकास की रही है। कभी पानी के लिए तरसने वाले भीलवाड़ा जिले में जल संकट का समाधान करने वाली चंबल परियोजना भी कांग्रेस शासन की देन है। यदि पांच वर्ष राजस्थान में राज नहीं बदलता तो हर गांव तक कभी का चंबल का पानी पहुंच गया होता। ये बात राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री एवं भीलवाड़ा जिला प्रभारी रघु शर्मा ने शनिवार को सहाड़ा.रायपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्रीदेवी त्रिवेदी के समर्थन में विभिन्न पंचायतों में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कही। शर्मा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोनियाणाए अरणियाए सरगांवए सुरावासए मांझावासए पोटलाए सातलियासए खांखलाए सालेरा आदि पंचायत क्षेत्रों का दौरा कर सभाओं को संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।