पार्क में भयानक खूनी खेल, एक ही परिवार की 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की हत्या

0
629

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार सुबह एक बड़ी भयावन घटना सामने आई। मानसरोवर पार्क इलाके में 5 हत्याओं से सनसनी फैल गई। मरने वालों में चार महिलाएं हैं। इस परिवार का संबंध नामी जिंदल आयल मिल्स परिवार से है। हत्यारों ने कत्ल के लिए तेजधार चाकू का इस्तेमाल किया और सभी को गोद डाला। ये ही नहीं घर के बाहर तैनात गार्ड की भी हत्या कर दी।

दिल्ली पुलिस को शनिवार की सुबह 7:15 पर इस घटना की सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि जीटी रोड स्थित मानसरोवर पार्क इलाके में पांच महिलाओं और एक गार्ड की हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार काफी पहले बंद हो चुकी इस मिल के मालिक सात भाई हैं। उन्हीं में से एक भाई के परिवार की चार महिलाओं की हत्या की गई है।

पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिन महिलाओं की हत्या की गई है, उनमें 82 साल की उर्मिला जिंदल और उनकी तीन बेटियां- संगीता गुप्ता (56), नूपुर जिंदल (48), और अंजलि जिंदल (38) शामिल हैं। इन सभी महिलाओं की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई। गार्ड राकेश (42) का शव ग्राउंड फ्लोर पर मिला। शुरुआती जांच में इस हत्याकांड के पीछे संपत्ति विवाद की वजह सामने आ रही है।

जिंदल परिवार के सदस्य राकेश जिंदल का कहना है कि 15 दिनों से घर मे व्हाइट वॉश का काम चल रहा था। उन्ही लोगों पर हत्या का शक है। उन्होंने बताया कि 40 लोगों का परिवार एक साथ रहता है, संपत्ति विवाद जैसी कोई बात नहीं है। फिलहाल, पुलिस के अनुसार अपराधियों ने बेरहमी से इन महिलाओं की हत्या की. पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पूरी मामले की छानबीन की जा रही है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)