मोहल्लेवासियों के विरोध के बीच पीला पंजा चलाकर पांच अतिक्रमणों को ध्वस्त किया

0
281

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नम्बर 51, सुरेशिया में सौ फुटी रोड पर सोमवार सुबह मोहल्लेवासियों के विरोध के बीच नगर परिषद ने पीला पंजा चलाकर पांच अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। अतिक्रमण तोडऩे के दौरान काफी संख्या में मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए और नगर परिषद पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए जेसीबी के आगे खड़े हो गए। इस पर नगर परिषद कर्मचारियों को जेसीबी की जगह अपने हाथों से अतिक्रमण में आ रहे कब्जे को तोडऩा पड़ा। जानकारी के अनुसार नगर परिषद का अमला सोमवार सुबह जंक्शन के वार्ड नम्बर 51, सुरेशिया में सौ फुटी रोड पर चिन्हित पांच अतिक्रमण हटाने पहुंचा। चार अतिक्रमण तो बिना किसी विरोध के हटा दिए गए। लेकिन जब नगर परिषद अमला टैम्पो चालक राजकुमार पुत्र लक्ष्मणदास की ओर से दीवार बनाकर किया गया अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो मौके पर काफी संख्या में वार्डवासी एकत्रित हो गए और अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए जेसीबी के सामने खड़े हो गए। मकान मालिक राजकुमार का कहना था कि उसने 1 लाख 25 हजार रुपए में जगह खरीदी थी। इसके बाद ब्याज पर रुपए लेकर दीवार बनवाई थी। वे करीब 6-7 साल से यहां रह रहे हैं। कुछ समय पहले मकान की छत गिर गई थी। अब वह किराये के मकान में परिवार सहित रह रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वह दोबारा मकान बना सके। उसने रोते हुए नगर परिषद अधिकारियों के समक्ष अतिक्रमण नहीं तोडऩे की गुहार लगाई। वहीं उसके समर्थन में एकत्रित मोहल्ले के अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में भेदभाव किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।