रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा पांच दिवसीय प्रारंभिक चिकित्सा उपचार प्रशिक्षण शुरू किया।

0
208

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। संगम सरेरी यूनिट सेकंड में रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा पांच दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रमेश चंद्र मूंदड़ा, प्रियल बंसल नर्सिंग स्टाफ कुलराज सिंह नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दे रहे हैं यह प्रशिक्षण सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा। नर्सिंग स्टाफ की 29 प्रतिभागी रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रहे हैं।संगम मिल सरेरी के ग्रुप एडवाइजर कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह कुशवाह ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रशिक्षणनार्थियों को रेड का सोसाइटी के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।प्रशिक्षण शुभारंभ अवसर पर संगम मिल सरेरी के उपाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासनिक रंजीत शर्मा ग्रुप सेफ्टी ऑफिसर दीपक बेदी एजीएम कार्मिक वीरेंद्र सिंह संचालक सुनील कुमार जैन सह संचालक आरके भारद्वाज एवं स्टाफ के सदस्य पर उपस्थित हुए थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।