भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ

43
हनुमानगढ़, 9 फरवरी। श्री बालाजी धाम हनुमान मंदिर (राजा कोठी) में क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। यह अनुष्ठान पूरे विधि-विधान से किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
मंदिर समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह कुड़ी ने बताया कि इस अनुष्ठान के दौरान पांच विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। प्रथम दिन अन्न अधिवास के मुख्य यजमान सुरेंदर शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया। उन्होंने बताया कि द्वितीय दिन फल अधिवास, तृतीय दिन पुष्प अधिवास, चतुर्थ दिन पत्र अधिवास, पंचम दिन – जल अधिवास, महा अभिषेक और प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि इन सभी धार्मिक अनुष्ठानों को मुख्य पुजारी पंडित दीपचंद गौतम एवं मुख्य आचार्य पंडित जगदीश जी गॉड के सान्निध्य में पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न कराया जा रहा है। पावन अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है, और श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं। 10 फरवरी को पांच दिवसीय अनुष्ठान का समापन हवन-यज्ञ के साथ किया जाएगा। इस दिन भगवान शिव का विशेष महा अभिषेक भी होगा, जिसमें श्रद्धालु जल, दूध, दही, घी, शहद और पंचामृत से अभिषेक करेंगे।
मंदिर समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस पावन आयोजन में भाग लेने की अपील की है। इस धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र में शांति, सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने की कामना की जा रही है। इस मौके पर समिति के सत्यनारायण जी शर्मा ओम प्रकाश दलपत सिंह अनिल कुमार विकास कुमार बनारसी दास अशोक बंसल छाबड़ा जी सांवरमल जी शर्मा सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।