पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न, निकाली शोभायात्रा,ड्रोन से पुष्प वर्षा

0
334

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। क्षेत्र के खामोर और नाथड़ियास में चार दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया,जानकारी के अनुसार नथाड़ियास नाथ जी महाराज मंदिर प्रांगण में शंकर भगवान तथा खामोर में चारभुजा नाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं ज्ञान महायज्ञ के आयोजन की शुरुआत 10 फरवरी को कलश व मूर्तियों की शोभायात्रा से हुई,जानकारी के अनुसार खामोर में 10 फरवरी को ग्रामवासियों द्वारा कलश और ठाकुर जी महाराज,गणेश जी और गरुड़ महाराज की शोभायात्रा निकाली गई बैंड बाजा और ढोल नगाड़े से गांव की महिलाओ और बालिकाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर भव्य शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए चारभुनाथ मंदिर प्रांगण तक पहुंची तथा उसी प्रकार नाथ जी महाराज के वहा शंकर भगवान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चलते नाथड़ियास,पनोतिया, राज्यास,आमली,डियास खामोर होते हुए ट्रैक्टर व डीजे से धूमधाम से शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा में जगह जगह भक्तो ने पुष्प वर्षा की तथा जयकारा लगाते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची।उसके बाद 4 दिन तक ज्ञान रूपी महायज्ञ में अवगाह्न किया गया जिसमे 251 जोड़े बिठाए गए और पूजा अर्चना तथा यज्ञ में घी और साकल्य की आहुतियां मंत्रोचार यज्ञाचार्य मुरली मनोहर,उपाचार्य पंडित शिव प्रकाश,यज्ञ ब्रम्हा दिनेश शास्त्री सहित 7 कुंडाचार्यो द्वारा लगवाई गई।खामोर चारभुजा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गड़बोर चारभुजा नाथ पुजारी गोविंद पंडित,1008 रामेश्वर दास खामोर,कैलाश ब्रह्मचारी महाराज की उपस्थिति में हर्षोलास से भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।