श्री देवनारायण के होने वाला पंच-दिवसीय महायज्ञ स्थगित

0
248

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र की घरटा ग्राम पंचायत के भटेड़ा गांव में श्री देवनारायण मंदिर पर आयोजित होने वाला नवकुंडात्मक पंच दिवसीय महायज्ञ को कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए।आयोजन कमेटी ने महायज्ञ कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला किया है। आयोजन कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्री देवनारायण मंदिर पर मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के लिए नवकुंडात्मक पंच-दिवसीय महायज्ञ का आयोजन 19 जनवरी से 23 जनवरी तक होना प्रस्तावित था। लेकिन देश-प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से प्रसारित हो रही है। जिसकी रोकथाम के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन कमेटी द्वारा महायज्ञ के कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अब इस महायज्ञ का आयोजन नए शुभ मुहूर्त के साथ सरकार द्वारा धार्मिक आयोजन की अनुमति दिए जाने वाली नई गाइडलाइन आने पर किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।