रामस्नेही संप्रदाय का पांच दिवसीय महाकुंभ फूलडोल महोत्सव आरंभ

0
244

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का महाकुंभ पांच दिवसीय फूलडोल महोत्सव का आरंभ हो गया है और हजारों संतों एवं श्रद्धालुओं भक्तों का आना जारी है जानकारी के अनुसार भेक भंडारी शंभू राम जी निर्मल राम जी महाराज ने बताया कि सैकड़ों वर्षो की परंपरा के अनुसार चैत्र कृष्ण एकम से चैत्र कृष्ण पंचमी तक रामस्नेही संप्रदाय का पांच दिवसीय फूलडोल धार्मिक रीति रिवाज परंपरा एवं परिपाटी के अनुसार मनाया जाता है होलिका दहन के पश्चात वर्तमान आचार्य जगतगुरु रामदयाल जी महाराज द्वारा धर्म सभा को संबोधित करने के पश्चात रात्रि जागरण होता है एवं दिवंगत प्रथमआचार्य श्री 1008 रामचरण जी महाराज की श्रद्धा और भक्ति में फूलडोल महोत्सव भगवान भक्त प्रहलाद की कथा से आरंभ होती है एवं नया बाजार राम मीडिया से श्री रामचरण जी महाराज की वाणी की पुस्तक अणम्भै वाणीजी की शोभायात्रा चवर छत्रछडी छतरी के साथ रामचरण जी महाराज के अनुयाई पवित्र पुस्तक को मखमली चादर पर एवं सर पर रख कर गाजे-बाजे के साथ “थाल”के नाम से नया बाजार से आरंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए रामनिवास धाम पहुंचती है और आचार्य के चरण रज प्राप्त करने के पश्चात आचार्य द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया जाता है गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का फूलडोल महोत्सव 25 दिवसीय होता है लेकिन मुख्यतः 5 दिन का महाकुंभ श्रद्धालुओं द्वारा विशेष मान्यता प्राप्त है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।