फिट इंडिया प्रोग्राम से युवाओ को किया सेहत के प्रति जागरूक

0
514

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले की कोटडी तहसील मे नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था के जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशानुसार युवा मंडल सदस्यों द्वारा फिट इंडिया यूथ क्लब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम लॉन्च किया गया। इसके अंतर्गत युवा एवं युवती मंडलों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में फिट इंडिया के तहत दौड़ ,योगासन कबड्डी ,जोगिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं साथ ही पुराने खेल की परंपरा को पुनर्जीवित करना और ग्रामीण युवाओ को अधिक से अधिक क्षेत्रों खेलों के प्रति रुझान एवं उत्साह पैदा करना हमारे शरीर को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए नियमित रूप से कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।