गांव-गांव में चल रहा फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम।

476

संवाददाता भीलवाड़ा। नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वशासी संस्था से जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशन में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक में नेहरू युवा केंद्र से जुड़े राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आजकल एक मुहिम चला रहे है। जिसके तहत हर गांव में फिट इंडिया यूथ क्लब का निर्माण कर फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया यूथ क्लब द्वारा फिट रहने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। क्लब द्वारा दौड़, योगा, और खेल-कबड्डी ,खो-खो,रस्साकशी वॉलीबॉल एवं क्रिकेट आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के जिला युवा समन्वयक सुमित यादव ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने गांव में फिट इंडिया यूथ क्लब की स्थापना करें, एवं शारीरिक गतिविधियों से जुड़े तथा अन्य ग्रामीणों को भी जोड़ने का प्रयास करें ,फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत अपनी सुविधा से अपनी गति से किसी भी समय कुछ समय शरीर के विकास हेतु निकलते हुए इस राष्ट्रीय ज्ञान को सार्थक एवं सफल बनाने में सहयोग दें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।