हनुमानगढ़। नेहरू युवा केंद्र हनुमानगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चल रहे 75 वीं स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला युवा अधिकारी मधु यादव के निर्देशानुसार शहीद भगत सिंह युवा मंडल करनीसर सहजीपुरा में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन गुरदास सिंह सुरेवाला द्वारा किया गया । फिट इंडिया फ्रीडम मैराथन दौड़ को मुख्य अतिथि मुकंद सिंह उपसरपंच सहजीपुरा , भागीरथ बसीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मैराथन में युवाओं एव वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लेकर फिट इंडिया के तहत स्वस्थ रहने का संदेश दिया । इस अवसर पर 1600 मीटर ओपन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विशिष्ट अतिथि मुख्तयार सिंह, मिट्ठू सिंह वार्ड पंच एव जगतार सिंह द्वारा विजेता रहे प्रथम दिनेश कुमार लूणकरणसर, द्वितीय सुभाष चंद्र बहलोहनगर, तृतीय मनीष श्योराण मुंडा को सम्मान प्रतीक एव प्रमाण पत्र अन्य चार विजेता प्रतिभागी रवि कुमार, भीमसैन, महेंद्र कुमार एव अनिल कुमार को मेडल पहनाकर एव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विनोद कुमार वर्मा ने सभी युवाओं को अपने क्षेत्र में बढ़ रहे नशे को देखते हुए नशे से दूर रहकर पारंपरिक खेलों में आगे बढ़ने , पौधारोपण करने , सार्वजनिक जगह पर स्वच्छता अभियान चलाने, वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने एव रक्तदान जैसी विभिन्न गतिविधियों के आयोजन करने की बात कहीं । ब्लॉक प्रभारी एनवाईवी मोहित कुमार इंसा ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चल रहे युवा मंडल विकास कार्यक्रम 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के तहत मंडल का किस तरह से पंजीकरण करवाया जाता है एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए ब्लॉक लेवल खेल, युवा मंडल अवार्ड की जानकारी दी एव विभिन्न गांव से आए युवाओं को भी अपने गांव में मंडल पंजीकरण करवाने की अपील की । इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक नीरज बेनीवाल, सोशल मीडिया प्रभारी दलबाग सिंह , कोषाध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह मान, अर्शदीप सिंह इंसा, पवन भाटी, कुलदीप सिंह इंसा, सोनू सोनी, कुलदीप कुमार, अमर सुथार, मूलाराम, सुनील कुमार, अनिल कुमार, अमर सिंह, सतवीर वर्मा, राजाराम रोहिल्ला, अनिल कुमार, मुकेश कुमार एव विजयपाल आदि मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।