जिला मुख्यालय पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 

0
178
हनुमानगढ। भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र,हनुमानगढ द्वारा आज फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम में जिला कलक्टर नथमल डिडेल हनुमानगढ महात्मा गांधी दर्शन समिति के जिला सहसंयोजक तरुण विजय , सीओ (स्काउट) भारत भूषण ,पीआरओ सुरेश विश्नोई, जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति सदस्य दिलीप वर्मा , जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, एनएसएस प्रभारी डॉ रामपाल, जिला युवा अधिकारी मधु यादव  एवं लेखा कार्यक्रम सहायक कैलाश कुमावत उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं दीन दयाल उपाध्याय जी की फोटो पर पुष्प  अर्पण कर की गयी इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन एक घण्टे का समय आवश्यक रूप से निकाले । प्रतिदिन योगाभ्यास एवं दौड़ से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता  है । उन्होने युवाओं से कहा कि वर्तमान में नषाखोरी एवं अन्य सामाजिक बुराईयों बढी हुई है जिनमें आज का युवा सबसे ज्यादा लिप्त है । आवश्यकता है कि नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ता  इन सामाजिक बुराइयों का डटकर मुकाबला करें ताकि भविष्य के राष्ट्र निर्माता युवाओं को सही प्रेरणा मिल सके । उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमों में भाग ले और स्वयं तथा राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें । इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 गांवों में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है एवं आगामी अक्टूबर माह में क्लीन इंडिया स्वच्छ भारत कार्यक्रम कराया जाएगा । इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजय मोयल,कमलेश कुमार, मोहित कुमार इंसा ,कुलदीप पूनिया एवं पूर्व स्वयंसेवक योगेन्द्र सिहं, इंद्राज पंवार,अमित,लक्ष्मी एवं कोच सुनील सांमरिया उपस्थित थे ।  जिला कलक्टर द्वारा फ्रीडम रन के तहत राजीव गांधी स्टेडियम हनुमानगढ़ में प्रातः 8.00 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फ्रीडम रन से पूर्व कार्यक्रम में भाग लेने वाले 200 युवाओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिज्ञा दिलाई गई । युवा दौड राजीव गांधी स्टेडियम से तिलक सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इस फ्रीडम रन में नेहरू युवा केन्द्र से संबंध युवा/महिला मंडलों के यूथ लीडर्स के साथ-साथ एनएसएस,एनसीसी,स्काउट एवं स्पोर्ट्स से जुड़े 200 युवाओं ने भाग लिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।